मुंहासों के दाग-धब्बे के लिए घरेलू नुस्खे........

*टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर मलें। या टमाटर में नींबू की दस-बारह बूंदे मिलाएं इस मिश्रण को चेहरे पर मलने से दाग- धब्बे दूर होते हैं।
*जायफल को घिसकर दस पीसी काली मिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो घंटे बाद चेहरा धो लें।
*मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें
*सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में घिस कर लगाने से भी दाग- धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं।
*त्वचा पर जहां पर चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े या नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कान के दर्द से बचने के कुछ घरेलु उपाय !

दांतों में कीड़े लगना -

अगर हो जाएं मुंह में छाले..